होम राष्ट्रीय

शादी की खुशिया मातम में बदली:-तेज रफ्तार बोलेरो ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई,दूल्हा समेत पाचं की मौत–

140

 यूपी /हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, बताया जा रहा है कि बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई जिसके यह हादसा हो गया, दरअसल, हरपालपुर क्षेत्र के कुड़हा गांव के एक युवक की शुक्रवार को शादी थी, जिसके लिए कई गाड़ियों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव जा रहे थे,

इन गाड़ियों में शामिल एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजबहा में जा गिरी बोलेरो के अंदर आठ बराती मौजूद थे, जिनमें एक बच्चे व दूल्हे के बहनोई की मौके पर मौत हो गई, वहीं इलाज के लिए अस्पताल लाते समय दूल्हा, उसके पिता और ड्राइवर की भी मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें