होम मध्यप्रदेश

कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी,और कोल्ड ड्रिंक से भरे पेटी लूट कर ले गए ग्रामीण….

72

मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के फुलमाल तिराहे गांव में कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक पलटने से कोल्ड ड्रिंक के पेटी सड़क पर बिखर गए, वहीं इसकी जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक से भरे पेटी लूट कर ले गए, यह पूरा मामला कोतवाली के पिटोल चौकी क्षेत्र का है,

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे झाबुआ के ग्राम फुलमाल तिराहे पर कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक अनियत्रित होकर पलट गया , कोल्डड्रिंक से भरा हुआ ट्रक गुजरात के हालोल से झाबुआ होते हुए बिहार जा रहा था, ट्रक क्रमांक OD 05 AP 5721 पलटने के बाद उसमे लदी लगभग 1 हजार कोल्डड्रिंक की पेटियां सड़क पर बिखर गई,

ट्रक पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का फायदा उठाकर सड़क पर बिखरी कोल्डड्रिंक की पेटियां लेकर रफूचक्कर हो गए, घटना को लेकर ट्रक चालक ने बताया कि खराब रास्ते की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ट्रक में पेप्सी कंपनी का स्टिंग एनर्जी ड्रिंक लदा हुआ था,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें