रायगढ़ / महिला से छेड़खानी व मारपीट करने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर,दरअसल रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना में बीते 27 जनवरी को पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, पीड़िता प्राथमिकी दर्ज कराते वक्त बताई कि दिनांक 27.01.2018 सुबह करीब 09:30 बजे अपने परिचित के घर जा रही थी।
तभी रास्ते में शिव यादव एवं उसकी पत्नी, रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए पूर्व में शिव यादव के खिलाफ दर्ज कराये छेड़खानी के केस को वापस लेने की धमकी देकर गाली-गलौच करते अपने घर आंगन में ले गये और दरवाजा बंद कर हाथ मुक्का एवं डंडा, राड से मारपीट किये,
पीड़िता के रिपोर्ट पर तत्समय धारा 341, 342, 294, 506, 323, 324, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, विवेचना दरम्यान पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से तथा न्यायालय में कथन कराने पर पीड़ित ने आरोपी शिव यादव (उम्र 51) वर्ष के द्वारा घटना दिनांक को गंदी नियत से निजी अंगों को स्पर्श करना बताई, जिस पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 354(क),376 भादवि विस्तारित किया गया,
घटना के बाद फरार आरोपी को आज थाना प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल तथा हमराह प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी एवं स्टाफ द्वारा उसके मोहल्ले में दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है…..
।