होम Chhattisgarh रायगढ़

घर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, संगीन धाराओं में भेजा जेल….

62

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में कल रात्रि स्थानीय युवती द्वारा लोचन बंजारा उसके दो साथी अशोक भुईहर और विजय बहादुर के साथ घर कमरे में घुसकर बेइज्जती करने की नियत से छेड़खानी करने और बलपूर्वक खींचते ले जाने की कोशिश करना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी द्वारा पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध छेड़खानी व अपहरण के प्रयास की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में लग गई । आज दोपहर तीनों आरोपी (1) लोचन बंजारा पिता केवल बेजारा उम्र 25 वर्ष (2) अशोक भुईहर पिता घसियाराम भुईहर उम्र 23 वर्ष (3) विजयबहादुर भुईहर पिता रातूराम भुईहर उम्र 22 वर्ष को उनके गांव में दबिश देकर हिरासत में लिया गया,

जिन्हें गिरफ्तार कर जेएमएफसी कोर्ट घरघोड़ा में पेश कर किया गया, जहां आरोपियों का जेल वारंट जारी किए जाने से आरोपियों को जेल दाखिल करने लैलूंगा पुलिस रायगढ़ रवाना हुई है, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लैलूंगा SI आर. एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक हेलारियुस तिर्की की अहम भूमिका रही है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें