सारंगढ़ ,बिलाईगढ़ / सारंगढ़ ,बिलाईगढ़ जिले से लगे सरहदी प्रान्त ओडिसा से कार में गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्करों को बरमकेला पुलिस ने अपने हत्थे चढ़ाते हुए उनके पास से 30 पैकेट मादक पदार्थ जब्त किया गया है, दरअसल बरमकेला प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा तरफ से भारी मात्रा में गांजा परिवहन होने वाली है,
सूचना पर थाना बरमकेला के निरीक्षक आर.एन. साय, आर. विजय यादव, आर. दिनेश चौहान, आर. मिनकेतन पटेल, आर. रविन्द्र इनसेना, आर. दिगम्बर पटेल के द्वारा नाके बंदी कर आरोपी राधाकांत शिका पिता शुरू शिका उम्र 38 वर्ष निवासी बिशीपाली सरगीबहाल थाना पदमपुर जिला बरगढ उडिसा, सुरेन्द्र बिशी पिता इशोर बिशी उम्र 40 वर्ष निवासी जुलट कनबार थाना बरपाली जिला बरगढ उडीसा को ग्राम चांटीपाला अटल चौक के पास एक सिल्वर रंग कार क्रमांक सीजी 10 ए व्ही 8016 को घेराबंदी करते हुए रोककर कार को चेक करने पर कार के नीचे गुप्त चेम्बर मे भरा 30 पैकेट मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मिला जिसकी किमत 150000/-रू. मिली,
जिसे पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की विधिवत कार्यवाही कर जब्ती की गई, तथा आरोपी के सिल्वर रेनाल्ट कार वाहन क्रं0 सीजी 10 ए व्ही 8016 किमती 350000/-रू. को भी जप्त किया गया है, वहीं आरोपी को गिरफतार कर आगे की कार्यवाई जारी है……..