कोरबा/ कोरबा शहर में बीती 8 जनवरी की रात कांट्रेक्टर अरुण वर्मा पर जानलेवा हमला की घटना के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है और जांच पड़ताल जारी रखी है, दरअसल डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर में यह घटना हुई थी जहाँ पर अरुण वर्मा कार में अधमरी स्थिति में मिले थे, इस अंदाज में घटना हुई उससे पता चला कि नियोजित तरीके से किया गया।,
आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खोलने के साथ पुलिस ने मामले में भारतीय दंड विधान की धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस सिलसिले में धारा 207 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।