रायगढ़ / बड़े दिनों बाद कबाड़ चोरों पर पुलिस की नजर हुई टेढ़ी-रेल्वे लाईन की सम्पत्ति को निशाना बना रहे 4 सक्रिय चोर चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे,आरोपियों के कब्जे से 3.22 लाख रूपये के रेल पटरी के टुकड़े, एक पिकअप वाहन, गैस कटर मशीन, दो ऑक्सीजन सिलेण्डर जप्त, दरअसल मेसर्स श्री बर्फानी सेक्युरिटी एजेंसी जबलपुर के सेक्युरिटी सुपरवायजर 09 फरवरी को थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम चारमार रेल्वे लाईन किनारे सेक्शन में इमरजेंसी के लिए लोहे की रेल पटरी रखी गई थी,
जिसके 11 नग रेल पटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है,थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया और थाना प्रभारी घरघोड़ा अपने थाने के विवेचकों की टीम बनाकर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की इसी दौरान जब ग्राम बैहामुडा पहुंच कर घरघोड़ा पुलिस संदेही लक्ष्मीनारायण सारथी के घर पर दबिश दिया तो संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आरक्षकों ने दौड़ा कर पकडे और चोरियों के संबंध में पूछताछ किये,
संदेही लक्ष्मीनारायण सारथी अपने अन्य साथी मोह. फिरोज, सूरज चैहान, भानु यादव, यादराम सारथी, गजेन्द्र सारथी के साथ क्षेत्र में कई जगहों पर रात्रि में गैस कटर से लोहे काट कर चोरी करना और पिकअप में चोरी के सामानों को लेकर आना बताया,आरोपी ने पिछले माह घरघोड़ा रेल्वे स्टेशन के पास और कारीछापर मध्य रेल्वे का वेट लिफ्टींग लोहा, ग्राम कया जंगल से बिजली टावर, ग्राम नावापारा टेण्डा पास से पावर ग्रिड के टावर लाईन खंभा से एंगल चोरी तथा छाल क्षेत्र के बरभौना, पुसल्दा के आसपास रेल्वे लाईन से लोहा के खंभा एवं लोहे का समान सभी मिलकर चोरी करना बताया,
पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी मोह. फिरोज, भानु यादव, सूरज चैहान को हिरासत में लेकर थाना घरघोड़ा लाया,और आरोपियों के कब्जे से रेल पटरी टुकडा कुल 22 नग कीमती- 3,26,323 रूपये, चोरी में प्रयुक्त महिन्द्रा पीकप क्र. सी.जी.-13-एल-3273, एक गैस कटर मशीन सेट, दो नग ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराधों में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई जारी है,
गिरफ्तार आरोपी – (1) लक्ष्मीनारायण सारथी पिता गुलाबराम सारथी उम्र 37 वर्ष सा. बैहामुड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(2) मोह. फिरोज पिता मोह. इदरिस उम्र 42 वर्ष सा. तराईमाल थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(3) सूरज चैहान पिता मंगलसिंह चैहान उम्र 25 वर्ष सा. बैहामुडा थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(4) भानु प्रसाद यादव पिता बीरबल यादव उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम लाखा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.)