होम Chhattisgarh बिलासपुर

BIG-BREAKING :- रमेश सिन्हा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू……

64

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी मार्च में रिटायर हो रहे हैं, अब उनकी जगह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा नए चीफ जस्टिस होंगे, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर पर गए जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे,

जस्टिस रमेश सिन्हा 2011 में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद 2013 में स्थाई जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अब उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोशन देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है,

दरअसल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी का अगले माह उनका कार्यकाल 10 मार्च को पूरा हो रहा है,और मार्च में रिटायर्ड हो जाएंगे,ऐसे में यहां चीफ जस्टिस का पद खाली हो जाएगा, यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है,

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के साथ ही इलाहाबाद, गुजरात, कोलकाता, मणिपुर के सीनियर जजों का प्रमोशन करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है, इन पांच राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या तो सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के पद पर पदोन्नत हो रहे हैं या फिर रिटायर होने वाले हैं, लिहाजा, हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो जाएगा इसी वजह सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें