होम Chhattisgarh कोरबा

बिलासपुर से अब कोरबा जिले में पहुचे हाथी,ग्राम रेकी के लाल मठिया पारा के पास दिखे हाथियों का दल….

65

कोरबा / बिलासपुर जिले से अब कोरबा शहर के नजदीक जंगली हाथी पहुंच गए हैं,दरअसल हरदीबाजार के रेकी के पास विचरण करते एक दर्जन हाथियों का झुंड और 6 नन्हे शावक नजर आए. इलाके में खौफ का माहौल है,

बिलासपुर सीपत के जंगल से होते बीती रात हरदीबाजार के समीप ग्राम रेकी के लाल मठिया पारा के पास लगभग एक दर्जन जंगली हाथी पहुंचे हैं. हाथियों के आने की खबर से ग्रामवासी भयभीत हो गए हैं, वही हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है,

एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भाग रहा था और वो गड्ढे में जा गिरा, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल रवाना किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दे दी जहां वन कर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वह हाथियों से दूर रहें,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें