कोरबा / कोरबा के बाल्को टाउनशिप मैं भालू के टहलने का एक वीडियो वायरल हुआ है. सेक्टर 4 निवासरत लोगों ने बीती रात एक भालू को टहलते सड़क पर देखा. किसी ने इसे रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.
गौरतलब है कि बालको रेंज में सर्वाधिक भालू मिलने की खबर अक्सर मिलती रहती है. बाल्को टाउनशिप में इससे पूर्व भी कई बार भालू ओं का झुंड देखा जा चुका है. यही कारण है कि नाइट शिफ्ट में जाने वाले कर्मचारी घर से निकलते ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देते हैं यानी उन्हें प्लांट पहुंचने तक दहशत के आगोश में ही रहना पड़ता है।