बिलासपुर / जांजगीर जिले में उत्पात मचाने के बाद करीब एक दर्जन से अधिक हाथियों का दल बिलासपुर जिले में प्रवेश कर गया है, बताया जा रहा हिया कि बीती रात करीब 8 बजे चंगोरी गांव में पानी पीने के बाद हाथियों का दल जांजगीर जिले की सीमा को पार कर बिलासपुर के सोंठी जंगल की तरफ बढ़ रहा है, हाथियों की इस आवाजाही पर वन विभाग लगातार नजर जमाए हुए हैं और लगातार ग्रामीणों को भी सतर्क कराया जा रहा है कि वे हाथियों के दल दुरी बनाये रखें,
दरअसल रायगढ़ जिले के खरसिया रेंज से निकला एक दर्जन से अधिक हाथियों का दल सक्ती और जांजगीर जिले में उत्पात मचाने के बाद बिलासपुर जिले की ओर रुख कर गया है, बीती रात 16 हाथियों के दल जिसमे चार से अधिक शावक है, उन्होंने जांजगीर जिले की सीमा को लांघकर बिलासपुर जिले में प्रवेश किया, ग्राम चंगोरी में पानी पीने के बाद हाथियों के दल ने आगे बढ़ना शुरु किया और बिलासपुर के सोंठी जंगल में पहुंच गया। हाथियों की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर जमी हुई है और रात के अंधेरे में भी विभागीय अधिकारी हाथियों की निगरानी करने में लगे हुए है,,