रायगढ़ /महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर देह व्यापार कराने का लगा गंभीर आरोप,न्याय की गुहार लगाने पीड़िता पंहुची एसपी कार्यालय,महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को बताया निर्दोष, दरअसल रायगढ़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर एक महिला ने देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है,यहाँ पीड़ित महिला आज एसपी सदानंद कुमार से मिल कर अपनी व्यथा बताते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है,
पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने देवर के साथ उसकी फ़ोटो खिंची थी और बाद में फ़ोटो को वायरल करने का डर दिखाते हुए उससे देह व्यापार करने के लिए दबाव डाल रही थी,और जब वो रानी चौहान की बात नही मानी तो उसने फ़ोटो को मेरे पति व ससुराल वालों को भेज दिया जिससे मेरा पति मुझे तलाक दे रहा है,
पीड़िता का कहना है कि उसका जीवन बर्बाद हो गया है वही दूसरी ओर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी एसपी कार्यालय पंहुच कर खुद को निर्दोष बताया है, महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि उसके देवर के साथ महिला का अवैध सबंध है और वह खुद ही फ़ोटो खिंचवाई है, मुझ पर लग रहे सभी आरोप निराधार है, फ़िलहाल पुलिस द्वारा दोनो पक्ष का आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है,