होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क पर उड़ती धूल के गुब्बार के कारण कम्पनी की बस से टकराए बाईक सवार,बाईक सवारों को आई गंभीर चोटें,ग्रामीणों का फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन ….

104

रायगढ़ / जिले के अति ख़राब सड़के और उस पर दौडती भारी वाहनों से उड़नेवाली धुल के कारण आये दिन होनेवाली सड़क हादसों को ले कर आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने इंड सिनर्जी के गेट के पास ही फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया,

दरअसल जिला मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम महापल्ली से कोटमार व कोतरलिया सड़क काफी खराब है, इंड सिनर्जी व रेल्वे साइडिंग की भारी वाहनों के कारण धूल का गुब्बार उड़ता है जो दुपहिया वाहन व पैदल आने जाने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, इस वजह से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाये भी हो रही है,

आज सुबह कारण और प्रफुल्ल दोनो एक बाइक पर सवार हो कर महापल्ली जा रहे थे इसी दौरान एक कार के जाने से काफी धूल उड़ी जिससे बाइक सवार ग्रामीणों को कुछ दिखाई नही दिया और वे इंड सिनर्जी की आ रही बस से टकरा गए, इस घटना में दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया,जहाँ अभी उनका इलाज जारी है,

ग्रामीणों का कहना था कि एक युवक कारण साव का पांव टूट गया है जिससे अब वह काम करने लायक नही है ऐसे में उसके जीवन यापन के लिए कंपनी मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए, वही मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुचे, त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबधन ने घायलों का संपूर्ण इलाज कराने व रोजगार मुहैया कराने के लिए आशवस्त किया गया तब कही जा कर बवाल शांत हो सका…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें