रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ राखड़ खुदाई करते वक्त मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 साल की नाबालिग भी घायल बताई जा रही है. मृतकों में 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.

दरअसल ये हादसा सिलतरा क्षेत्र के साकार गांव में हुआ है. कुछ महिलाएं और पुरुष आज सुबह 11 से 11: 30 बजे के बीच गांव के तालाब किनारे खुदाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से ग्रामीणों के ऊपर मलबा गिर गया. मलबा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं वहीं एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसका एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत अधिकारियों को इस मामले जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिये हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1620360338519785472/photo/1

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें