होम Chhattisgarh सक्ती

पैदल ही घूमने के लिए निकले ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला मौके पर मौत……

105

सक्ती/सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के लटेसरा में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, दरअसल 52 साल के सहनू पोबिया और मनोहर पोबिया दोनों पैदल ही घूमने के लिए निकले थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई उन्होंने चंद्रपुर थाने में दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची,और शव को कब्जे में ले आगे की कार्यवाई शुरू की इधर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया,

चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर DSP अंजलि गुप्ता और नायब तहसीलदार राज भानु पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाया, लेकिन लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर वे मामने के लिए तैयार नहीं थे, करीब 5 घंटे तक उन्होंने रोड जाम कर दिया जिसके कारण चन्द्रपुर डभरा मार्ग पर यातायात ठप हो गया,

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल सहायता दी, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया, इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें