होम राष्ट्रीय

खबर जरा हटकर:- कल तक जो इस घर में थी बहु, अब वो सास बन गई….

54

नई दिल्ली / कल तक जो इस घर में थी बहु, अब वो सास बन गई,दरअसल उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौकानेवाला मामला सामने आया है यहां बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश यादव ने अपनी 28 वर्षीया पुत्रवधू पूजा से मंदिर में विवाह कर लिया ,जिसका फोटो इंटरनेट (शोशल मीडिया) पर छाई हुई है,और यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है,कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है और उनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है,

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश ने चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की मृत्यु के बाद बहू की शादी किसी अन्य जगह करा दी थी, मगर वह वहां से चली आई इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल कैलाश के घर रह रही थी, इसी बीच अब इंटरनेट मीडिया पर उसके शादी का फोटो वायरल हुआ तो लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है, आसपास लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें