होम Chhattisgarh रायगढ़

अवैध हथियार बेचने वाला आरोपी व एक खरीदार रायगढ़ पुलिस की गिरफ्त में,1 एयरगन, 1 कट्टा , 3 जिंदा राउंड और एयनगन का 7 नग छर्रा जप्त…..

56

रायगढ़ / अवैध हथियार बेचने वाला आरोपी व एक खरीदार रायगढ़ पुलिस की गिरफ्त में, 1 एयरगन, 1 कट्टा , 3 जिंदा राउंड और एयनगन का 7 नग छर्रा जप्त, दरअसल पिछले महीने 16 दिसंबर को साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया था,

आरोपी के पास से मिले अवैध हथियार को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा आरोपी द्वारा कहां से हथियार खरीदी किया गया इसकी आगे तस्दीक के लिए एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय एवं साइबर सेल की टीम को लगाया गया था,

जांच कार्यवाही में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर एजाज उर्फ राजू निवासी पलामू झारखंड द्वारा पलामू झारखंड के कवीश्वर उर्फ कवि भैया उर्फ कबीर मेहता से अवैध हथियार खरीदना बताया था ,एसएसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी कवीश्वर उर्फ के.बी. उर्फ कवि भैया उर्फ कबीर महतो की पतासाजी के लिए झारखंड रवाना हुई,

जहां पलामू और गढ़वा जिले में आरोपी कवीश्वर की पतासाजी कर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी कविश्वर को हिरासत में लिया गया जिसने पूछताछ पर आरोपी एजाज अंसारी उर्फ राजू को हथियार बेचना कबूल घटना के संबंध में बताया कि जल्द से जल्द रुपए कमाने के लालच में उसने अवैध हथियार बेचने का काम शुरू किया था,

शुरुआती समय में गढ़वा में 9,000/- में पिस्टल खरीद कर 11,000/- में बेचा करता था, आगे चलकर यह एक पिस्टल में दस से बारह हजार कमाना शुरू कर दिया और इस प्रकार अलग-अलग व्यक्तियों को गोपनीय तरीके से हथियार बेचा कर रहा था,इसी दौरान डाल्टनगंज में राजू उर्फ एजाज अंसारी से मुलाकात हुआ जिसके साथ मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग और चैटिंग से बात होती थी,

पिछले साल दिसंबर माह में राजू आकर पहचान के लोगों को पिस्टल खरीद कर देना है बोला था राजू से सौदा तय होने पर 5 पिस्टल 15- 15,000/- में और 32 राउंड प्रति नग 400 /-में बिक्री किया था,सोशल मीडिया से इसे पता चला कि राजू उर्फ एजाज अंसारी को रायगढ़ पुलिस पकड़ कर जेल भेज दी है, तो पकड़े जाने के डर से हथियार खरीदी बिक्री का काम बंद कर दिया था और चेन्नई अपना इलाज कराने गया हुआ था वापस लौटने के बाद रायगढ़ पुलिस की टीम पकड़ी ली,

अवैध अथियर से स्वयं की सुरक्षा करता था बलिंदर राजवाड़े – आरोपी कबीर मेहता ने पूछताछ में सूरजपुर के बलिंदर राजवाड़े को 1 कट्टा और 3 राउंड बेचना बताया पुलिस की एक टीम एसएसपी अभिषेक मीना को जानकारी से अवगत कराकर आरोपी बलिंदर राजवाड़े की पतासाजी के लिए रवाना हुई, आरोपी कविश्वर के पास से छिपाकर रखा हुआ – 1 एयरगन और 7 छर्रा बरामद किया गया है,

आरोपी बलिंदर राजवाड़े की पतासाजी के लिए सूरजपुर रवाना हुई जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी बलिंदर राजवाड़े को हिरासत में लिया गया जिससे अवैध रूप से हथियार खरीदी करने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि ठेकेदारी का काम करता है, रुपयों के लेन-देन को लेकर आना-जाना करता है इस कारण स्वयं की सुरक्षा के लिए एजाज के माध्यम से कवीश्वर उर्फ कवि भैया से 1 नग कट्टा और 3 राउंड खरीदा था,

आरोपी बलिंदर से पुलिस टीम एक नग कट्टा और तीन राउंड बरामद किया गया है, दोनों आरोपियों को थाना जूटमिल (कोतवाली) के अपराध क्रमांक 1742/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,

उक्त कार्यवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, प्रधान आरक्षक मो0 दिलदार कुरैशी, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, विकाश प्रधान, पद्मेश डेंजारे, शशि भूषण साहू की आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है,,,,,

       

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें