कोरबा / कोरबा पुलिस द्वारा संचालित निजात अभियान के अंतर्गत दिनांक 22.01.2023 को चौकी कोरबी क्षेत्र के ग्राम सरमा में प्रचार प्रसार कर नशा मुक्त समाज स्थापित करने की अपील की गई , ग्रामीण महिलाओं द्वारा गांव में संपूर्ण शराबबंदी करने पहल प्रारंभ किया गया है, ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के प्रचार अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीण नशा छोड़ रहे है ग्राम शरमा नशामुक्त ग्राम बनने की ओर अग्रसर है,
इसी कड़ी में जैन इंटरनेशनल स्कूल गोढ़ी स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टाफ को अवैध नशे से होने वाले वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा मुक्त समाज एवं परिवार बनाने की अपील की गई , विद्यार्थियों से अपील किया गया की स्वयं भी नशे से दूर रहना है , अपने परिवार व आसपास कोई नशा करता हो तो उसको नशे के नुकसान के बारे में बता कर नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करना है,
साथ ही छ ग शासन द्वारा संचालित हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को सामान्य कानून की जानकारी , गुड टच बेड टच , अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी, यातायात नियमों का पालन करने सहित विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई।