रायपुर / राजधानी में फिर से एक चाकूबाजी की घटना हुई है,जहाँ दो युवकों के बीच का आपसी विवाद इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची, इसी बीच बदमाश ने चाकू से सामने खड़े युवक पर हमला किया इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, ये वारदात राजधानी के कबीर चौक में हुई ये इलाका गुढिय़ारी के रामनगर चौकी के पास स्थित है,
लोगों ने चौकी में खबर दी मगर तब तक इस कांड में शामिल बदमाश फरार हो गए थे, पुलिस फ़िलहाल मृतक के बारे में भी जानकारी जुटा रही है,साथ ही गुढिय़ारी इलाके में छापेमारी कर पुलिस हत्याकांड में शामिल युवकों को तलाशने की बता कर रही है, पता चला है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले इसी क्षेत्र के पुराने बदमाश हैं,
कुछ युवकों और इस कांड में मारे गए युवक के बीच बहस होते हुए स्थानीय लोगों ने देखा इसके बाद मारे गए युवक पर हमला कर दिया गया, चाकू से उसके कमर के नीचले हिस्से पर वार हुए वो खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था, काफी खून बहने लगा वो जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश भागने में कामयाब रहे, घटना के बाद पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…