बलौदाबाजार / बलौदाबाजार पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सोने-चांदी के जेवर चमकाने के नाम से लूट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर सहित 4 मोटरसाइकिल अन्य सामान बरामद किया है,
मामले का खुलासा करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यदुमणी सिदार ने प्रेस को बताया कि बीते 18 जनवरी को बलौदाबाजार के राधा विहार कालोनी में रोहरा परिवार के यहां सोने-चांदी के जेवर चमकाने के नाम पर लूट की घटना थी, इसके बाद करही पुलिस चौकी मे भी ऐसा मामला आया,
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी की मदद एवं अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर चोरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की ये गिरोह बलौदाबाजार के अलावा अन्य जिलों में भी घटना को अंजाम दिया है, आरोपी बाहरी राज्य से हैं जो यहां आकर घटना को अंजाम देते थे, आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है पूछताछ जारी है,