नई दिल्ली /माता-पिता द्वारा डांटे जाने पर घर से भागी युवती हुई दुष्कर्म की शिकार,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, दरअसल यूपी के इटावा जिले में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में घर से भागी नाबालिग लड़की के साथ रेलवे कर्मी ने दुष्कर्म किया है,बीते 15 जनवरी को हुई इस घटना के लिए रेलवे के कैरिज ओर वैगन विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झांसी की रहने वाली लड़की अपने माता-पिता द्वारा डांटे जाने के बाद महोबा में अपने दादा के घर जाने के लिए घर से निकल गई और गलती से वह इटावा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गईं, इधर रात में जब ट्रेन इटावा पहुंची तो सभी यात्री उतर गए और छात्रा वहीं बैठी रही,इस बीच ट्रेन की सफाई करने आए नगर निगम के एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी ,अकेली लड़की को देख उसकी नियत बदल गई और उसने ट्रेन में उसके साथ दुष्कर्म किया,
अगली सुबह लड़की ने एक यात्री से फोन मांग कर अपने परिवार के सदस्यों से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया और उन्हें इटावा रेलवे स्टेशन से वापस ले जाने के लिए कहा, लड़की के परिजन इटावा आए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आगरा जीआरपी के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जीआरपी ने आरोपी को इटावा रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है,,