होम Chhattisgarh अंबिकापुर

मजदूरी करने आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म,दो गिरफ्तार तो दो की तलाश जारी–

106

अंबिकापुर /सरगुजा / अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहर से यहाँ मजदूरी करने आई एक शादी शुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है, इस मामले में 4 आरोपियों के नाम सामने आये जिसमे पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं,

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है और वो रविवार को अंबिकापुर बस स्टेंड में कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी,इसी बीच वहां ये 4 आरोपी पहुंचे और पीड़िता को रिक्शा बैठाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गए और उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म की घटना के अंजाम दिया,

घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की कर दी ,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए 2 आरोपियों को धर दबोचा जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार है ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें