कोरबा / IG का परवाना रद्दी की टोकरी में-यहाँ बीच सड़क पर किया बर्थडे सेलिब्रेट… ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 15 से 20 से युवा घंटाघर के चौपाटी में हुड़दंगई करते हुए बीच सड़क बर्थडे का जश्न मनाते दिख रहे हैं,
दरअसल कुछ असामाजिक तत्व पुलिस के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं, एक सप्ताह के भीतर में ये हुड़दंगई की दूसरी घटना सामने आई है. वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.?