होम Chhattisgarh रायगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023-लाइसेंस कैंप में 386 नये वाहन चालकों को मिला लर्निंग लाइसेंस…

92

रायगढ़ / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के 2023 में छठवें दिन परिवहन विभाग और यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय में लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया । 16 जनवरी को कैंप लगाकर लर्निंग लाइसेंस जारी करने के संबंध में लगातार यातायात पुलिस प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आमजनों को दिया गया था जिससे रायगढ़ मुख्यालय सहित आसपास तहसील के युवक-युवतियों द्वारा लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया गया ,

सुबह 10.00 बजे से 03.00 बजे तक रामलीला मैदान में आयोजित कैंप में 386 चालकों को लर्निंग लाइसेंस वितरित किया गया है । शिविर लगाए जाने की मंशा थी कि अधिक से अधिक लोगों को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जिसे आगे वे स्थायी ड्राइविंग लाइसेन्स लेकर वाहन चलावें ।

इस कैंप में विशेष बात रही कि ज्यादातर लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले किशोर लड़के-लडकियां थी जिन्हें यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बेसिक यातायात नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया गया । इस शिविर से जहां लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर नये वाहन चालक लाभवान्वित हुए वहीं यातायात को लेकर जागरूकता फैलाने के कार्य में शिविर का आयोजन सफल रहा है ।

सड़क सुरक्षा को लेकर आज यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चेक पाइंट पर 326 मोटरसाइकिल 142 मध्यम वाहन कार, जीप, टैक्सी एवं 800 भारी वाहन में रेडियम पट्टी लगाया गया तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में नगरी प्रशासन विभाग के सहयोग से पीली पट्टी मार्किंग कराया गया व सभी सिग्नल प्वाइंटों में जेबरा क्रॉसिंग एवं स्टाफलाइन बनवाया गया है ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस अलग-अलग कार्यक्रमों से वाहन चालकों और आमलोगों को जागरुक कर ट्रैफिक नियम के पालन की अपील कर रही है । थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं चौकी प्रभारी खरसिया अपने स्टाफ के साथ महात्मा गांधी कॉलेज जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया।

थाना प्रभारी खरसिया ने छात्रों से कहा गया कि देश के कानूनों का पालन करना हर जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है जिनमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना दूसरों की सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा के लिये बेहद जरूरी है । इस दौरान खरसिया पुलिस द्वारा कॉलेज स्टूडेंट्स को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई ।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रामा सेंटर पूंजीपथरा में भारी वाहन चालकों के आंखों की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । जिसमें सैकड़ों वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस दौरान ड्राइवर्स द्वारा वाहन चालकों को दवाइयों के वितरण से लेकर आगे की जांच के लिए सलाह भी दिया गया । साथ ही थाना पूंजीपथरा स्टाफ तथा यातायात पुलिस के साथ भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर रेडियम लगाया गया तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया ।

इसी क्रम में लैलूंगा पुलिस ने भी नगर में हेलमेट मोटर सायकल रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है । कल यातायात सप्ताह के समापन कार्यक्रम में सप्ताह दौरान कराये गये विविध प्रतियोगिता में सहभागिता निभाने वाले एवं विजयी बच्चों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जावेगा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें