होम राष्ट्रीय

घर वालों के आते ही पत्नी ने आशिक को किया अलमारी में बंद,जानें फिर क्या हुआ… 

176

अमरोहा / पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है. एक महिला अपने प्रेमी को बुलाकर कमरे में मोहब्बत का इजहार कर रही थी. इसी दौरान उनके परिजन पहुंच गए. यह देख महिला ने अपने प्रेमी को अलमारी में बंद कर दिया. इसके बाद घर वालों ने आहट सुनकर आशिक को अलमारी से बाहर निकाला. फिर जमकर कुटाई की गई.

दरअसल ये पूरा मामला अमरोहा शहर के एक मोहल्ले का है. यहां का निवासी एक युवक नौकरी के सिलसिले में दिल्ली रहता है. घर में उसकी पत्नी और बच्चों के अलावा माता-पिता और छोटा भाई रहते हैं. बताया जा रहा है कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग मोहल्ले के ही निवासी एक युवक संग हो गया.

मौका मिलने पर विवाहिता अक्सर उसे घर बुला लेती. जानकारी पर देवर और अन्य ससुराल वालों ने विवाहिता के पति से इसकी शिकायत की, लेकिन उलटा विवाहिता ने ससुरालियों पर ही खुद को बदनाम करने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं देवर पर भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसके बाद मामला दबा दिया गया, लेकिन देवर विवाहिता पर लगातार नजर बनाए था,

बीती रात मौका मिलने पर विवाहिता ने प्रेमी युवक को घर में बुला लिया. जानकारी पर रात में ही ससुराल वाले भी उसके कमरे में पहुंच गए और प्रेमी युवक की तलाश शुरू कर दी. इस बीच खुद को घिरता देख विवाहिता ने प्रेमी को अलमारी में बंद कर दिया. ससुराल वालों ने अलमारी से बाहर निकालते हुए रंगेहाथ पकड़कर जमकर पिटाई की.

शोर मचने पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के कहने पर प्रेमी को माफी मांगने पर छोड़ दिया गया. वहीं सुबह मामले को लेकर हुई पंचायत में भी प्रेमी ने माफी मांगने के साथ ही दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही. फिलहाल मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें