होम Chhattisgarh रायगढ़

बढ़ती सड़क दुर्घटना और उड़ती धुल को लेकर पर्यावरण बचाव संघर्ष समिति दिया धरना–

74

रायगढ़ / जिले में बढ़ते प्रदूषण, दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़ों को लेकर गांधी प्रतिमा रायगढ के पास पर्यावरण बचाव संघर्ष समिति रायगढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, वही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का सख्ती से पालन कराये जाने की मांग की गई है,

गौरतलब है कि औद्योगिक हब बन चुके रायगढ़ जिले में विकास कम प्रदूषण का विनाश ज्यादा नज़र आ रहा है वही बढ़ती सड़क दुर्घटना में आये दिन मौत होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है, वहीं बढ़ते प्रदूषण, दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़ों को लेकर गांधी प्रतिमा रायगढ के पास पर्यावरण बचाव संघर्ष समिति रायगढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया,

इसके साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में संचालित खनन परियोजना व उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का पालन नही किया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण दमा, सिलकोसिस, टीबी जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।

वही फर्राटे से दौड़ती ओवर लोड वाहनों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है तो दुर्घटनाये भी लगातार बढ़ रही है। संघर्ष समिति ने कलेक्टर से मांग की है कि उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का सख्ती से पालन करवाया जाए। ओवरलोडिंग यातायात पर अंकुश लगाने कार्रवाई की जाय।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें