होम राष्ट्रीय

 कोयला लेवी घोटाला मामले को लेकर सौम्या चौरसिया के करीबी,सनोज कुमार के यहां ईडी की टीम ने दी दबिश–

65

जमशेदपुर/ छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया से जुड़े झारखंड स्थित एक ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज छापामारी की है.पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया के करीबी सनोज कुमार के यहां ईडी की टीम ने दबिश दी. छत्तीसगढ़ ईडी के आग्रह पर जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में यह कार्रवाई की गयी है. मामला कोयला लेवी घोटाला से जुड़ा है. आदित्यपुर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला में पड़ता है.

ईडी ने किया है सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार– सौम्या चौरसिया को मनी लाउंडरिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप-सचिव रह चुकीं हैं. कोयला लेवी घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने एक साथ तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, कर्नाटक और झारखंड) में छापामारी की. झारखंड में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मोटल मधुबन में सुबह 7 बजे से ही ईडी की रेड चल रही है. मनोज कुमार सिन्हा और सनोज कुमार सिन्हा के यहां ईडी ने रेड की है. ये दोनों भाई हैं. इनके दो होटल हैं. इनमें एक होटल मोटल मधुबन है, जबकि दूसरे का नाम नोवांता होटल है. सिन्हा बंधु पेट्रोल पंप के भी मालिक हैं.
5-6 गाड़ियों में पहुंची 24-25 अफसरों की टीम- सूत्रों ने बताया कि 5-6 गाड़ियों में 24-25 अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची है. टीम ने अंदर जाते ही मुख्य गेट को बंद कर दिया. किसी को होटल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. न ही किसी को होटल से बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है. होटल के मैनेजर से लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें कि आदित्यपुर में एस टाइप के पास ही यह होटल स्थित है. इस इलाके का यह सबसे पुराना होटल बताया जाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें