रायगढ़ / रायगढ़ नगर निगम के उपचुनाव में भाजपा ने आखिर प्रचंड मतों से अपनी जीत हासिल कर ली, हालाकि इस जीत के लिए भाजपा के सभी नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने की बात पहले कही जा रही थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने यहां एक तरफा जीत दर्ज की,
इस वार्ड में कांग्रेस को जहां कुल 599 वोट मिले वहीं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे ने भी 186 वोट पा कर तीसरे स्थान पर रही है जो किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को कम ही मिलता है,जहाँ जनता कांग्रेस की प्रत्याशी को मात्र 13 वोट पाया वहीं बसपा प्रत्याशी प्रेम इनोसेंट कुजूर को मात्र 57 वोट ही मिले, 6 वोट नोटा को भी मिला है, इस वार्ड में कुल 1739 वोट पड़े थे। भाजपा के जीत के लिए इस वार्ड के पूर्व पार्षद और पूरे भाजपा नेता आशीष ताम्रकार के लिए कहा जा रहा है की इस जीत में उनकी भी मेहनत का योगदान रहा है,
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद स्व संजना शर्मा की मृत्यु के बाद यहां 9 जनवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, यहां 55.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। कुल मिलाकर 1739 वोट पड़े थे। जिसमें से भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर को 865 वोट, कांग्रेस की रानी अशोक सोनी को 599 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182 वोट, जनता कांग्रेस प्रत्याशी रोमा राय को 13 वोट और बसपा प्रत्याशी प्रेम कुमारी इंनोसेंट को 57 वोट मिले वहीं नोटा को भी 6 वोट मिला है।