होम Chhattisgarh रायगढ़

बाईक सवार को बचाने के फेर में खेत में पलटी स्कॉर्पियो 3 गंभीर,जिंदल हॉस्पिटल में चल रहा इलाज–

75

रायगढ़ / रायगढ़-चपले हाईवे पर अचानक सामने आये बाईक चालक को बचाने के फेर में एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर खेत में जा पलटी, इस हादसे में रायपुर जा रहे 3 युवक जख्मी हो गए जिन्हें जिंदल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है जिसमे एक की हालत गंभीर है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार रायगढ़ के कोष्टा पारा निवासी लक्की देवांगन, सौरभ मेहर तथा जिंदल कॉलोनी के सोनू भारती अपने दोस्त से मिलने सफेद रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक-सीजी 13 यू 0380) से रायपुर जाने के लिए रवाना हुए। चार पहिया वाहन में सवार तीनों दोस्त आपस में बतियाते हुए नेशनल हाइवे 49 स्थित नवापारा के मुड़ा चौक पहुंचे थे कि सामने एक मोटर सायकिल सवार को अचानक सामने देख वे हड़बड़ा गए।

बताया जाता है कि बाईक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक स्टेयरिंग नहीं सम्हाल पाया और रफ्तार अधिक होने के कारण गाड़ी सडक़ छोडक़र खेत में जा पलटी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयावह था कि एकबारगी उनको लगा कि स्कॉर्पियो सवार नहीं बचेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।

गाड़ी के पीछे का दरवाजा टूटकर अलग होने से उसके भीतर फंसे तीनों युवक किसी तरह बाहर निकले और राहगीरों से मदद की मांग करते हुए अपने परिजनों को फोन लगाकर इसकी सूचना दी। वहीं, हाईवे में दुर्घटना की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंची तो एम्बुलेंस से घायलों को नजदीकी चपले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मामूली रूप से आहत सौरभ तथा सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, बुरी तरह जख्मी लक्की को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें