होम Chhattisgarh कोरबा

दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में निकली महिला ने गवाई अपनी जान–

82

कोरबा / दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में निकली महिला ने गवाई अपनी जान,दरअसल कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम-करमंदी और बेंदरकोना के जंगल में छूही मिट्टी खोदने के दौरान ऊपरी हिस्सा धंस जाने के कारण मिट्टी के मलबे में तीन महिलाएं दब गईं जिन्हें चोट लगने और दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई,

मृतिका की पहचान प्रमिला बाई कंवर के रूप में हुई है जो ग्राम जुनवानी की निवासी बताई जा रही है वो अपने पति के साथ छुही निकलने गई थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना 112 को दी गई जहाँ कुछ ही देर में 112 वाहन और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ उनका इलाज जारी है वही मृतका के शव को pm के लिए भेज पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें