होम Chhattisgarh रायगढ़

“सांई कृपा आन लाईन सेन्टर” में RPF की दबिश,रेल सुरक्षा बल की कार्यवाई से अवैध रेल टिकट बनानेवाले दलालों में हड़कंप–

97

रायगढ़ / रायगढ रेल सुरक्षा बल ने उच्चाधिकारियों से मिले दिशानिर्देश में लगातार रेल्वे के ई टिकट बनाने वाले लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर जूटमिल के ट्रांसपोर्ट नगर में साई कृपा ऑनलाइन सेंटर में दबिश देकर एक युवक को हजारों रुपये के ई टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है,

इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल रायगढ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने HCN न्यूज़ को बताया कि रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के मार्ग दर्शन में पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक अखिल सिंह साथ में हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर सूचना के अधार पर स्थानीय पुलिस थाना-जूटमील के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट नगर में स्थित “सांई कृपा आन लाईन सेन्टर” दुकान रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु लगभग समय 12ः00 बजे दबिश दिया गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम अमित सिंह, पिता- प्रेम बिहारी सिंह, उम्र-26 वर्ष, भक्तिन डीपा, वार्ड क्र.42, थाना-जूटमील, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) बताया।

तत्पश्चात रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में एवं इलेक्ट्रानिक समानों को जांच हेतु नोटिस देकर कम्प्यूटर सिस्टम को जांच किया गया। जिसमें अमित सिंह के 02 पर्सनल यूजर आईडी से बने रेलवे ई टिकट मिले, एक यूजर आईडी से 10 नग रेलवे ई टिकट एवं दूसरा यूजर आईडी से 08 नग रेलवे ई टिकट बनाया हुआ मिला।

जिसमें दोनों यूजर आईडी से कुल 18 नग रेलवे ई टिकट की कुल कीमत-16721.50 है (03 नग Future Ticket कीमत रू. 3277.15/- है एवं 15 Past Ticket जिसकी कीमत रू.13444.35/-है)। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया।

आगे पूछताछ में बताया कि उक्त दुकान अपने पिताजी प्रेम बिहारी सिंह के नाम पर है, जिसमें बताया ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 100/- अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया, उक्त टिकट को बनाने के लिए दो मेल आई.डी , लेन देन हेतु पेटीम पेमेंट का प्रयोग कर अपने सी.पी.यू, की-बोर्ड व माउस है एवं प्रिंटर का प्रयोग कर टिकट उपलब्ध कराना बताया, उक्त व्यक्ति के विरूद्ध रेसब रायगढ़ अपराध क्रमांक 27/2023 दिनांक 08.01.2023 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, वही रेल सुरक्षा बल रायगढ की इस कार्यवाही से अवैध रेल टिकट बनाने वाले दलालों में हड़कंप मच गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें