होम Chhattisgarh रायगढ़

लाख जतन के बाद भी नहीं रुक रहा धान उपार्जन केंद्र का गड़बड़झाला,खाद्य विभाग के औचक निरीक्षण में सामने आई……..

101

रायगढ़ / खाद्य अधिकारी रायगढ़,खाद्य निरीक्षक द्वय रायगढ़ पुसौर द्वारा धान उपार्जन केंद्र नावापारा ब ( सेवा सहकारी समिति छिछोरउमरिया) तह पुसौर की औचक जांच किया गया जांच मे उपार्जन केंद्र मे व्यापक अनायमितता पाई गई दिनाकं 4.1.2023 तक के खरीदी किए गए धान का भौतिक सत्यापन किये जाने पर आनलाईन खरीदी पत्रक मे दर्ज सरना धान की खरीदी से 949 बोरा धान/379.60 क्विंटल अधिक पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र मे मोटा किस्म मे सरना धान की खरीदी की जा रही है,

कई स्टेकों में मोटा और सरना धान एक साथ पाये गए हैं आवक पंजी और खरीदी पंजी मे भी भारी असमानता पायी गई सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही पाया गया सिंगल लेयर डनेज लगाकर धान की स्टेकिंग की गई है विगत दिवस के खरीदे गए धान की सिलाई स्टेकिंग नही हो पाई थी खरीदी केंद्र प्रभारी मुकेश यादव,आपरेटर अशोक भोई एवं लिपिक ओमप्रकाश चौहान द्वारा उक्त संबंध मे कोई स्पष्ट जवाब नही दिया जा सका। जांच दल द्वारा प्रकरण बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें