होम Chhattisgarh रायगढ़

सायबर चेतना के चलित वाहन को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए किया रवाना…

95

रायगढ़ / पुलिस अधीक्षक ने सायबर चेतना के चलित वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया ,दरअसल नये वर्ष में रायगढ़ सायबर सेल की टीम द्वारा साइबर संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ साइबर चेतना वाहन और जागरूकता पोस्टर लगावा कर शहरवासियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी, इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर चेतना वाहनों और साइबर पोस्टर चस्पा सवारी ऑटो को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण के लिये रवाना किया गया,

वही मीडिया साथियों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मीना बताये कि साइबर अवरनेस वाहन शहर में भ्रमण कर जागरूकता संदेश शहरवासियों को देगी । साथ ही साइबर सेल की टीम शहर के चिन्हित स्थानों पर जागरूकता वाले पोस्टर भी चस्पा करा रही है, वर्तमान में देखा गया है कि ना केवल गांव के लोग बल्कि अच्छे पदों पर कार्यरत पढ़े लिखे व्यक्ति भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं ।

इस कारण वृहद रूप से साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है । जिला पुलिस लगातार पुलिस जन चौपाल, चलित थाना, साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम, अभिव्यक्ति कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच साइबर जागरूकता फैलाया जा रहा है । इसके साथ ही सायबर सेल द्वारा चलित वाहन के माध्यम से भी जागरूकता प्रसारित करने का कार्य किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी पहुंच सके ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रायगढ़ वासियों से अपील किया गया कि ऑनलाइन साइबर ठग ज्यादातर लालच देने के साथ अनेक प्रकार के भ्रामक सूचनाएं देकर ठगने का कार्य कर रही है जैसे- बैंक अकाउंट बंद होने वाला है, बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, आपका क्रेडिट कार्ड में कोई परेशानी है इत्यादि इस प्रकार की जानकारी देकर साइबर ठग कॉलर से निजी जानकारी लिया करते हैं और ठगी का करते हैं इसलिए अंजान व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि शेयर ना करें, ना ही ऐसे व्यक्ति के कहने पर कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करें जिससे ऐसे साइबर ठगों से बचा जा सके ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें