कोरबा /कोरबा जिले के बालको थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर मुक्तिधाम के पास धनेश्वर राठौर का परिवार निवास करता है. धनेश्वर बालको प्लांट में निजी कम्पनी में ठेकाकर्मी हैं और उसके तीन बच्चे हैं बड़ी बेटी राधिका राठौर जो 11वीं की छात्रा थी दूसरा निखिल राठौर जो कक्षा सातवीं का छात्र है वहीं एक छोटी बेटी है,
राधिका और निखिल दोनों बालको स्थित एमजीएम स्कूल में पढ़ाई करते थे. दोनों एक साथ स्कूल आते जाते थे आज भी दोपहर के वक्त स्कूल से वापस लौटे उसके बाद राधिका सीधे अपने कमरे में चली गई और उसका भाई निखिल जब उसे कमरे में देखने गया तो वह चुनरी से फांसी के फंदे पर पंखे से लटकी हुई थी. इसकी जानकारी उसने अपने माता पिता को दी. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
आनन फानन उसे तत्काल फांसी के फंदे से नीचे उतार कर बालकों की स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने बालको प्रबंधन को इसकी सूचना दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंची जांच कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
बालको थाना में पदस्थ मोतीलाल डनसेना ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द इस मामले में खुलासा हो सकता है कि आखिर छात्रा ने ये आत्मघाती कदम क्यों और किसके कहने पर उठाया-???