कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिमाह कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है , इसी कड़ी में माह दिसंबर 2022 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
अलग-अलग जिम्मेदारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी निरीक्षक मनीष चंद्र नागर , आरक्षक तनवीर खान , महिला प्रधान आरक्षक सावित्री कोर्राम, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर , आरक्षक अमर सिंह खरिया , आरक्षक मनोज मारकंडे , आरक्षक डॉग मास्टर सुनील गुप्ता एवम आरक्षक रितेश देवांगन को पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह ने काॅप ऑफ मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया है ।