होम राष्ट्रीय

नशे में बेसुध युवती के साथ होटलकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में…

89

गाजियाबाद / उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दोस्तों के साथ न्यू ईयर की पार्टी में नशे में बेसुध युवती का होटल के कमरे में होटलकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने युवती की शिकायत पर होटलकर्मी सुबोध कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

दरअसल, पूरा मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र के एलिगेंट होटल का हैं यहां एक युवती 31 दिसंबर की रात अपने 5 दोस्तों के साथ न्यू ईयर के पार्टी में शामिल होने पहुंची थी और 1 जनवरी की सुबह युवती अपने दोस्तों के साथ एलिगेंट होटल पहुंची जहाँ कमर नंबर 112, 113 और 116 में सभी दोस्त रुके जिसमें 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल थीं, इस दौरान कमरे में अकेले सोने के दौरान पीडिता के साथ दुष्कर्म हुआ,

पीड़िता के अनुसार शराब पीने के कारण वो कमरा नंबर 113 में जाकर सो गई, जबकि उसके दोस्त 112 नंबर कमरे में वेटर से शराब मंगाकर पी रहे थे, इसी दौरान कोई स्वेट शर्ट पहने शख्स उसमें पास आकर लेट गया और फिर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता ने कुछ होश में आने के बाद कमरे की लाइट जलाकर देखा तो बेडशीट पर खून के धब्बे पड़े थे जिससे उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है,

युवती ने होटल के होटल कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है युवती के मुताबिक कमरे में अकेले सोने दौरान उसके साथ होटलकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया मामले में पीड़िता ने लिंक रोड थाना में FIR दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए शिनाख्त परेड करवाई. इस दौरान युवती ने आरोपी को पहचान लिया, पुलिस ने होटल कर्मचारी आरोपी सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें