जशपुर / जशपुर जिले में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत होने की खबर आ रही है, मृतक नारायणपुर थाने के बिलासपुर गांव के रहने वाले है मृतकों में से एक महिला और एक बच्ची पिता व दो पुत्र शामिल है ,
जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार रविवार को नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने गुल्लू डैम गए थे ।सभी ईको मारुति वाहन में सवार थे लौटते वक्त बेने के आगे ढलान में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया,
नारायणपुर पुलिस के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें आनन फानन में दूसरी गाड़ियों से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और 4 लोगो की मौत हो गई इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर बच गया है वहीं एक घायल की हालत गंभीर है।