होम देश /विदेश

मेट्रो वन ट्रेन के बंद दरवाजों में फंस गई महिला की ड्रेस–

123

विविध /एक महिला की ड्रेस मुंबई मेट्रो वन ट्रेन के बंद दरवाजों में फंस गई, जिसके बाद वह चलती ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म के अंत तक घसीटती रही. घटना 21 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/i/status/1608760150302785537

वीडियो में देखा जा सकता है कि चकला स्टेशन पर शाम 4.10 बजे एक महिला खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उसकी ड्रेस मेट्रो कोच के दरवाजों के बीच फंस गई थी. महिला ट्रेन के साथ घसीटने लगी, तभी पास खड़े एक यात्री ने उसे बचाने की कोशिश की. हालांकि, इससे पहले कि उसे बचाया जाता, ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और प्लेटफॉर्म की रेलिंग के अंत तक महिला को घसीटते हुए ले गई. बाद में उसे स्ट्रेचर के जरिए अस्पताल ले जाया गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें