होम Chhattisgarh रायगढ़

पीडीएस का चावल खुले बाजार में,सर्वेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार निलंबित–

96

रायगढ़ / रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 29 कयाघाट रायगढ़ में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक कमलाकांत त्रिपाठी द्वारा हितग्राहियों के चावल को खुले बाजार में विक्रय करते पाये जाने पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी, रायगढ़ द्वारा संचालन एजेंसी सर्वेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।


जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, कयाघाट वार्ड क्रमांक 29 दुकान क्रमांक 411001030 के संचालक कमलाकांत त्रिपाठी (संचालन एजेंसी सर्वेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार)द्वारा 30 दिसम्बर 2022 को दोपहर में दुकान में ऑटो बुलाकर पीडीएस चावल को विक्रय किया जा रहा था।

जिसकी सूचना मिलते ही खाद्य निरीक्षक रायगढ़ द्वारा दुकान की जांच की गई। जांच में दुकान के स्टॉक में 33.98 क्ंिवटल चावल, 0.59 क्ंिवटल शक्कर, 4.70 क्ंिवटल नामक भौतिक रूप से कम पाया गया। वहीं ऑटो बुलाकर चावल बेचने के संबंध संचालक द्वारा उक्त चावल को हितग्राहियों का होना बताया, जबकि हितग्राहियों का नाम नहीं बताया गया। जांच से स्पष्ट है कि संचालक कमलाकांत त्रिपाठी द्वारा चावल खुले बाजार में विक्रय किया जा रहा था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें