होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर:- जलती कार के डिक्की में मिली अज्ञात पुरुष की जलती लाश, जाचं में जुटी पुलिस–

197

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार को देख इलाके में सनसनी मच गई, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी ,सूचना पर पहुची कापू पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की तलाशी के दौरान डिक्की में देखा, तो उन्हें डिक्की में एक शव जलते हुए मिला,

जिसकी सूचना प्रभारी द्वारा धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित आला अधिकारीयों को दी गई, मामले की गंभीरता से लेते हए एसडीओपी धरमजयगढ़ दल बल के साथ मौके पर पहुँच जाचं शुरू और शव को pm के लिए धरमजगढ़ भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें