जशपुर /अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के दिशा-निर्देश में विक्रय, परिवहन, धारण पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी जशपुर श्री रमेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में नगरटोली,
थाना सन्ना क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर सन्ना निवासी विक्रांत बरवा के रिहायशी मकान के शयन कक्ष से 14 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब व 210 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुरीमल सारथी के रिहायशी मकान के बेड रूम से 15 लीटर हाथ भट्ठी महुवा शराब व 140 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री श्याम सुंदर सिंह, श्री रामलाल भगत, श्री त्रियक्ष सलाम, श्री मदन कुमार गुप्ता, श्री श्याम बिहारी कुशवाहा, श्री सुभाष चन्द्र कुजूर, महिला नगर सैनिक श्रीमती पूनम टोप्पो शामिल थे।