रायगढ़ / रायगढ़ शहर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, ये घटना बीते दिनों रायगढ़ के केलो बिहार कॉलोनी में हुई थी लीना का शव उनके ही घर की छत पर मिला था, आपको बता दें कि 22 वर्षीया लीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं उसके इंस्टाग्राम पर रील्स को पसंद किया जाता था लीना ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा था,
लीना नागवंशी के पिता सियाराम नागवंशी ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, बीते सोमवार 26 दिसंबर की दोपहर उसकी मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। कुछ देर बाद लीना की मां घर लौटीं तो बेटी उन्हें कमरे में नहीं थी इस पर वो बेटी को तलाशते हुए छत पर गईं,
यहां कमरे का दरवाजा बंद था उन्होंने किसी तरत दरवाजा खोला तो वहां लीना की लाश मिली इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, लीना का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था सूचना मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और pm के बाद मंगलवार को लीना का शव परिजनों को सौंप गया,
लीना ने फांसी लगाई क्यों लगाई इस बारे में अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सके हैं ? हाल ही में लीना की सगाई हुई थी कहा तो ये भी जा रहा है कि लीना के सोशल मीडिया में व्यू कम होने लने थे जिसकी वजह से भी वो परेशान थी, हालांकि, पुलिस कई संभव एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है, सोशल मीडिया से जुड़े तथ्यों व मोबाईल को भी खंगाला जा रहा है, वही पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है,
आपको बतादें कि लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं उनके फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है, लीना को सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो डालने काफी शौक था उनके इंस्टाग्राम में 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, कहा तो ये भी जा रहा है कि लीना नागवंशी कुछ निजी कारणों को लेकर भी तनाव में थीं लीना के परिवार का कहना है कि उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं था,