होम Chhattisgarh जशपुर

फिर एक गजराज आया करंट की चपेट में, हुई मौत वन अमला मौके पर…

77

जशपुर / जशपुर जिले के बगीचा रेंज में करेंट से एक हाथी की मौत हो गई है वहीं यह हाथी के मुह के पास चोट के भी निशान भी दिखाई दे रहे है, बगीचा रेंज के कुरडेग ग्राम में एक हाथी मृत पाया गया है, ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी सिंचाई के लागताए गए बिजली तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी है,

घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंच चुका है मामले में बगीचा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा हाथी करेंट की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है, खेत में करेंट तार बिछाया गया था, आपको बता दें कि जिले के वनाच्छादित क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का डेरा लगा हुआ है, यहाँ 20/25 की झुंड में हाथी बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में विचरण करते देखे गए थे अनुमान है कि मृत हाथी उसी दल का हो सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें