नई दिल्ली / स्कूल की प्रिंसिपल ने जमकर मचाया हंगामा,विधायक से कर बैठी बत्तमीजी,जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलम्बित, दरअसल सरकारी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन मनाए जाने के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने जमकर हंगामा मचाया।प्रिंसिपल इतने तैश में थी कि वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक पर भी भड़क गई,
और यह कहने लगी कि मेरे बगैर परमिशन के स्कूल में कार्यक्रम क्यों किया जा रहा है? मेरा कोई औचित्य नहीं है क्या? गुस्से से आग बबूला महिला प्रिंसिपल को विधायक हाथ जोड़कर समझाते रहे लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही ।बीच में समझाने आए विधायक के कार्यकर्ताओं को झापड़ मरने तक की धमकी दे डाली ।
पूरा मामला रविवार के दिन का है।उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज जिले के उच्च प्राथमिक स्कूल अरेली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन मनाया जा रहा था।कार्यक्रम पंचायत भवन में रखा गया था लेकिन पंचायत भवन के बाजू में उच्च प्राथमिक स्कूल भी है इसलिए कायक्रम पंचायत भवन से सटे स्कूल में कराया जा रहा था ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद थे ।कार्यक्रम चल ही रहा था तभी अचानक स्कूल की हेडमास्टर कल्पना त्यागी पहुंच गई और वह सीधे विधायक पर भड़क गई। वह विधायक से कहने लगी कि बिना मेरे परमिशन के स्कूल में कार्यक्रम क्यों रखा गया।मैं स्कूल की हेडमास्टर हूं ,मुझसे इसकी अनुमति क्यों नहीं ली गई ?ऐसा बोलते हुए महिला हेडमास्टर जोर जोर से चिल्लाने लगी ।हेडमास्टर का रुख देखकर विधायक पीयूष रंजन भी सहम गए और हाथ जोड़कर उन्हें समझने की कोशिश करने लगे लेकिन महिला हेडमास्टर थी कि वह शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी ।उल्टा उन्होंने मौके पर पुलिस भी बुला लिया।
हेडमास्टर को शांत करने के लिए भाजपा के बुजुर्ग कार्यकर्ता बीच में आकर जब उन्हें यहां से हट जाने की सलाह देने लगे तो वह बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को लापा (झापड़)मारने की भी धमकी दे डाली ।आखिर में जब हेडमास्टर समझने को तैयार नहीं हुई तो विधायक ने प्रयागराज के कलेक्टर संजय खत्री को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी ।कलेक्टर ने तत्काल मौके और बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण त्यागी को भेजा ।मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से हेडमास्टर कल्पना त्यागी को सस्पेंड कर दिया।
विधायक पीयूष रंजन ने मीडिया को बताया कि रविवार के दिन स्कूल कैम्पस में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी का जन्मदिन मनाया जा रहा था जिसका महिला हेडमास्टर ने न केवल विरोध किया बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की वही मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण त्यागी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर वह मौके पर पहुंचे और बेसिक जांच शुरू की तो ज्ञात हुआ कि प्रथम दृष्टया हेडमास्टर दोषी है इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।