होम Chhattisgarh सक्ती

चन्द्रहासिनी विद्यापीठ में 3 दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन–

67

सक्ती/ चंद्रपुर/ खेल से स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है जिसमें खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्कुल एवं खेल जीवन से ही अनुशासन को बल मिलता है। विगत वर्षो कोविड -19 के प्रकोप के बाद स्कूली प्रतियोगिता आयोजन के क्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी (चंद्रपुर) में मंगलवार से आरम्भ हुए 3 दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में विद्यापीठ के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न क्रीड़ाओ में भाग लिया।

सर्वप्रथम राष्ट्रगान, मार्च पास्ट के साथ रंगीन गुब्बारो के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस तीन दिवसीय खेल कुद का आयोजन एनुअल स्पोर्ट्स डे के रूप में किया गया। सभी विजेता व उप विजेताओं को मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समापन दिवस गुरुवार 22/12/2022 के कार्यक्रम अवसर पर स्कुल के डायरेक्टर अजीत पाण्डेय, पूनमचंद अग्रवाल के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री खरे, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश अग्रवाल, SI श्री गायकवाड़, इंडियन बैंक मैनेजर श्री जन्मजय मिश्रा आदि सम्मिलित रहे।

3 दिन से चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स डे के कार्यक्रम में सभी प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों के जलेबी दौड़, खो-खो, बैडमिंटन, भाला फेक, गोला फेक, कबड्डी, खोखो व दौड़ जैसे विभिन्न खेल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे । इस दौरान उपस्थित अतिथियों संग अभिभावको ने लगातार छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं आयोजन की सराहना की।
खेल प्रशिक्षिका सुश्री दुर्गेश्वरी एवं एल. संतोष के मार्गदर्शन में बच्चो ने उत्साह पूर्वक, बेहतर तरिके से सभी खेलो को खेला।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रिंसिपल श्रीमती हेमा विश्वास, खेल प्रशिक्षका सुश्री दुर्गेश्वरी, शिक्षक गण अनुज कुलदीप, संतोष, श्रीमती पूर्णिमा गायकवाड़, श्रीमती ज्योतिर्मयी मिश्रा, श्रीमती सीता पटेल, श्रीमती सीमा पटेल सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें