होम Chhattisgarh

ये है आठवी पास IPS अफसर–

72

नई दिल्ली / खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर संजय गांधी अस्पताल की डॉक्टर से ठग लिए 25 हजार रुपए, दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला विकास गौतम महज 8वीं क्लास पास है. लेकिन वह खुद को कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पासआउट बताता था और खुद को उत्तर प्रदेश कैडर का इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अफसर बताता था,

और कुछ इस तरह सोशल मीडिया के जरिए खासतौर से महिलाओं को पहले जाल में फंसाता था, और ठगी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी गौतम पर यूपी और ग्वालियर में इसी तरह की ठगी के कुछ मामले पहले से दर्ज हैं,

अब विकास गौतम ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर आउटर दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की डॉक्टर से 25 हजार रुपए ठग लिए थे. जिस मामले की शिकायत महिला डॉक्टर ने पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विकास गौतम को गिरफ्तार किया,

विकास गौतम ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विकास यादव IPS के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी. कहने को विकास गौतम महज 8वीं तक पढ़ा है और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से वेल्डिंग करने की ट्रेनिंग ली हुई है,

coque telephone disneyelf bar reviewelf bar 1500s20 phone case

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें