रायपुर / छत्तीसगढ़ की सुपर CM सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आधे – अधूरे एक आदेश पर विश्वास करे तो सौम्या चौरसिया को 15 दिसम्बर को निलंबित कर दिया गया है,आदेश में कहा गया है कि उन्हें अब सिर्फ गुजारा भत्ता दिया जायेगा सुपर CM सौम्या चौरसिया को इन दिनों अधिकृत रूप से जेल की रोटी खानी पड़ रही है और वो रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है,
nettoyer coque telephone9 kielich贸w tarottelefoonhoesjes se 2020
सौम्या चौरसिया को ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था नियमानुसार भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी शासकीय सेवक को उसकी गिरफ़्तारी के फ़ौरन बाद निलंबित किये जाने का प्रावधान है, जबकि सामान्य अपराधों में भी गिरफ़्तारी के 48 घंटो के भीतर निलंबन के प्रावधान है, लेकिन सौम्या चौरसिया का निलंबन अब जाकर सामने आया है,,
सौम्या चौरसिया का एक निलंबन आदेश इन दिनों आधा – अधूरा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जबकि राज्य सरकार की ओर से इस आदेश की पूर्ण प्रतिलिपि अब तक किसी भी सरकारी साइड पर अपलोड नहीं की गई है,सोशल मीडिया में सक्रीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्यूटर हेंडल और अन्य प्रचार माध्यमों में भी इस आदेश की कोई पुष्टि नहीं हो रही है, वहां तो यह कटा फटा आदेश भी लोगो को नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में लोगो को यह भी संसय हो रहा है कि यह कोई फर्जी आदेश तो नहीं,वही HCN न्यूज़ इसकी पुष्टी नहीं करती है ..