होम Chhattisgarh कोरबा

पुलिस अधीक्षक ने कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारियों का लिया मीटिंग–

75

कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा एसईसीएल के खदानों में चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक सभागार में एसईसीएल माइंस के सुरक्षा में तैनात एसईसीएल सुरक्षा , त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों का मीटिंग लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए,

संतोष सिंह ने कहा कि एसईसीएल माइंस के आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी एवं एसईसीएल द्वारा तैनात किए गए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं सीआईएसएफ जवानों की है जिन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना चाहिए , आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पुलिस द्वारा सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहा है भविष्य में भी सहयोग किया जाएगा,

coque telephone cordonpersonalized phone caseelf bar 600 reviewelf bar no nicotinehandyhulle umh盲ngen

उन्होंने अधिकारियों से माइंस में डीजल , कोयला, कबाड़ चोरी करने वाले चोरों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जा सके । श्री संतोष सिंह ने आगे कहा कि माइंस में चोरी करने वाले अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा ,

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , एसईसीएल सुरक्षा निरीक्षक नीरज कुमार,नितिन बघेल,अशोक कुमार दुबे,पी आर खंबड़कर, त्रिपुरा स्टेट राइफल से असिस्टेंट कमांडेंट श्री मृण्मई चकमा,अरिंदम , थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ,थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक राजेश जांगड़े ,चौकी प्रभारी हरदीबाजार उप निरी मयंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें