होम Chhattisgarh

प्रेमी से करवाई प्रेमी की हत्या-ये था प्रेमिका का फुलप्रूफ प्लान,पर पुलिस ने कर दिया नाकाम–

74

राजनांदगाव /राजनांदगाव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में CWC मेंबर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है,मृतक हत्या उसकी ही शादीशुदा प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की थी, इसके बाद ड्रम में भरकर लाश को 60 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया,आरोपी यही नहीं रुके, दोनों ने मिलकर शख्स का चेहरा जला दिया और उसे नग्न हालत में छोड़कर वहां से भाग निकले थे,

दरअसल बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर बीते बुधवार से अचानक लापता हो गए थे और उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था, उसकी गर्लफ्रेंड लाभिनी साहू ने चंद्रभूषण ठाकुर की पत्नी को फोन कर कहा था कि चंद्रभूषण का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, वो लापता हो गए हैं जिसके आधार पर चंद्रभूषण के परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ,

 इस बीच शुक्रवार को पता चला कि राजनांदगांव से 60 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ के बोरतलाब के कोटनापानी जंगल में एक शख्स की नग्न लाश मिली है जिसका चेहरा जला हुआ है जांच करने पर उसकी पहचान चंद्रभूषण ठाकुर के रूप में हुई इसके बाद से पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जाँच का दायरा बढाया ,

जाँच में पुलिस ने सबसे पहले चंद्रभूषण का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया साथ ही उसकी एक्टिवा गाड़ी का पता लगाया, इस दौरान पुलिस को चंद्रभूषण की गाड़ी लखोली में लाभिनी साहू के घर के पास मिली,इसके अलावा ये भी पता चला कि चंद्रभूषण का फोन लखोली में ही बंद हुआ था। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश की थी,

जिसमें लाभिनी किसी शख्स के साथ एक्टिवा गाड़ी में डोंगरगढ़ की तरफ जाते दिखी थी, इस पर पुलिस को उसकी प्रेमिका लाभिनी साहू पर शक हुआ इसी आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की मगर शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही,

पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि पूरी वारदात को उसने अपने दूसरे प्रेमी ठेलकाडीह निवासी नूतन साहू(25) के साथ मिलकर अंजाम दिया है, लाभिनी के बयान के बाद पुलिस ने नूतन को भी हिरासत में ले लिया इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई,

 लाभिनी ने बताया कि कुछ समय पहले चंद्रभूषण को पता चल गया था कि मेरा नूतन के साथ प्रेम प्रसंग है ये जानने के बाद से चंद्रभूषण मुझसे अपने दिए हुए पैसे वापस मांग रहा था,उसने मुझे फास्ट फूड सेंटर खोलने के लिए पैसे दिए थे। मैं दुकान भी खोल ली थी मगर चंद्रभूषण को मेरे अफेयर के बारे में जब से पता चला वो मेरे ऊपर आए दिन पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाता था बार-बार विवाद करता था इसी बात से मैं तंग आ गई थी इसलिए मैंने उसे बुधवार को अपने घर मिलने के लिए बुलाया,

लाभिनी ने बताया कि कुछ समय पहले चंद्रभूषण को पता चल गया था कि मेरा नूतन के साथ प्रेम प्रसंग है

आरोपियों ने आगे बताया कि जैसे ही चंद्रभूषण मिलने के लिए पहुंचा वैसे ही दोनों ने मिलकर चंद्रभूषण का गमछे से गला घोंट दिया,इसके बाद दोनों ने प्लान के मुताबिक उसे एक प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरा फिर दोनों एक्टिवा से ही लाश लेकर निकल गए और जंगल में लाश फेंक दी और किसी को शक ना हो, इसलिए हमने लखोली में ही उसका फोन बंद कर दिया था,शव फेंकने के दौरान हमने उसका चेहरा जला दिया, जिससे किसी को शक न हो और उसके कपड़े को उतारकर भानपुरी नदी में फेंक दिया साथ में फोन भी उसका वहीं फेंक दिया था,

otterbox phone casescrossbody phone case褝谢褜褎 斜邪褉 5000phone cases near mecasetify phone caseshttps://abcdrivertraining.co.uk

आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्यवाई जारी है ..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें